scorecardresearch

Social Media पर दोस्ती करने से पहले हो जाएं सावधान, आप भी बन सकते हैं ठगी का शिकार, जानिए कैसे

सोशल मीडिया, यानि दोस्ती यारी की ये एक ऐसी दुनिया जिसका कोई दायरा नहीं है. दुनिया भर के लोग इंस्टा और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं और दोस्त हो जाते है. नए तरह के सामाजिक रिश्तों का ये मायावी संसार बेहद दिलचस्प है और बेहद रोमांचक भी. इसके माध्यम से लोग अनदेखे अनजाने लोगों को एक दूसरे से जोड़ देता है. लेकिन जो देखने में मजेदार है उसमें खतरे भी हजार है. साइबर क्राइम करने वालों के लिए ये अब बड़ा हथियार है. दिल्ली एनसीआर में एक गैंग ने करीब 700 महिलाओं के साथ करोड़ो की ठगी की है और ये ठगी इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके अंजाम दी गई. उससे भी बड़ी बात ये कि इसमें अफ्रीकी देशों के लड़के और लड़कियां शामिल हैं. सोशल मीडिया पर महिलाओं को टारगेट करके, उनसे दोस्ती करके, उनसे ठगी करने का ये तरीका चौकाने वाला है.

This is a world of social media, friendship which has no scope. People from all over the world meet and become friends on platforms like Instagram and Facebook. This elusive world of new kind of social relationships is very interesting and also very exciting. Through this, people connect unseen and unknown people with each other. But there are thousands of dangers.