scorecardresearch

Indian Defence in 2025: Russia से मिलेगा खास एयर डिफेंस सिस्टम, मजबूत होगी क्रूज मिसाइल क्षमता... कुछ ऐसी होगी इस साल डिफेंस सेक्टर में भारत की तरक्की

भारत को साल 2025 में कई गुड न्यूज मिलने की उम्मीद है. डिफेंस सेक्टर में भी भारत नई ऊंचाइयां चढ़ने के लिए तैयार है. इस क्षेत्र में भारत को जो दो अहम गुड न्यूज मिल सकती हैं, उनमें से एक है क्रूज मिसाइल क्षमता का बढ़ना.