अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में राम नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से स्पोर्ट्स एडवेंचर की सेवा शुरू की गई है. 500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी में चलने वाली स्पीड जेट बाइक और 400 रुपए प्रति व्यक्ति स्टीमर बोट का किराया देकर लोग सरयू नदी की लहरों में रफ्तार का मजा ले सकते हैं. इस दौरान किसी भी तरह के हादसे से राइडर को बचने के लिए लाइफ जैकेट भी दी जाएगी. इसके अलावा अयोध्या आने वाले लोगों के लिए वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैसे रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट, बस स्टैंड, फ्लाईओवर और होटलों का निर्माण भी हो रहा है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो.
Tourism department introduced water sports adventure in saryu river for devotees who visit ram mandir in Ayodhya.