कलयुग में हनुमान जी की उपासना को मोक्ष का मार्ग बताया गया है. बजरंगबली की पूजा से उदार हृदय, अपार यश, सम्मान, कीर्ति और सबके प्रिय होने जैसे गुणों का वरदान मिलता है. जानिए कैसे श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान की कृपा प्राप्त कर उनकी तरह साहस, विवेक व आत्मविश्वास का संतुलन पाया जा सकता है.