scorecardresearch

इस ब्लड ग्रुप के लोगों को Corona होने का खतरा है ज्यादा, देखें

कोरोना वायरस कुछ लोगों को ज्यादा परेशान करता है जबकि कुछ लोगों में सिर्फ हल्के लक्षण ही दिखते हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने एक स्टडी में उन ब्लड ग्रुप्स को पहचाना है जिन पर कोरोना का असर ज्यादा होता है. ये जानकारी बेहद अहम है और कोरोना से बचाव में बेहद मददगार साबित हो सकती है. अस्पताल में 8 अप्रैल से 4 अक्टूबर के बीच भर्ती हुए 2586 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर की गई ये स्टडी. हालांकि इसमें दावा किया गया है कि ब्लड ग्रुप और बीमारी की गंभीरता और मौत होने में कोई संबंध नहीं है. देखें पूरी रिपोर्ट.

A study conducted at Delhi’s Sir Ganga Ram Hospital has found that blood groups A, B, and Rh+ are more susceptible to COVID-19 infection. Watch this video to know more.