scorecardresearch

Gangaur Utsav: Pali में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणगौर उत्सव, देखिए वीडियो

आस्था और उमंग से भरी ये तस्वीरें पाली की हैं. जहां धूम-धाम से गणगौर का त्योहार मनाया गया. 16 दिन तक चलने वाले इस पर्व की ये झलकिया बेहद अद्भुत हैं. मान्यता है कि, मां पार्वती होली के बाद 16 दिनों तक अपने मायके में रहती हैं. इस बीच मां पार्वती भगवान शिव की पूजा करती हैं. और अपनी सखियों के साथ मिलकर पारंपरिक तरीके से भगवान शिव से शादी का स्वांग रचाती हैं.