scorecardresearch

Garba को मिली बड़ी कामयाबी, UNESCO ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में किया शामिल

भारत के गरबा को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. दरअसल इसे यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है. अफ्रीकी देश बोत्सवाना में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ये ऐलान हुआ. यूनेस्को के इस फैसले पर भारत में खुशी की लहर है. केंद्र से लेकर गुजरात सरकार तक ने इसे देश के लिए एक खास मौका बताया.

India's Garba achieved a great success. In fact, it has been included in the list of UNESCO's intangible cultural heritage. This announcement was made during an international conference organized in the African country Botswana.