scorecardresearch

गया: बौद्ध भिक्षुओं का उत्सव शेचु, दुनिया की शांति और अमन की है मान्यता

बिहार के गया में भूटान के बौद्ध भिक्षु पारंपरिक धार्मिक उत्सव मना रहे हैं. ये उत्सव एक खास शैली में नृत्य के जरिए मनाया जाता है.भूटान के लोगों की आस्था है कि इससे इससे बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलता है और दुनिया में अमन चैन कायम होता है. ये कोई आम नृत्य नहीं है.भूटान के बौद्ध भिक्षुओं का पारंपरिक धार्मिक उत्सव है..जिसे शेचु कहते हैं. परंपराओं के मुताबिक ये उत्सव धरती से दुख को मिटाने और दुनिया की शांति के लिए मनाया जाता है.

Buddhist monks from Bhutan celebrate a traditional religious festival in Gaya, Bihar. This festival is celebrated through dance in a special style. People of Bhutan believe that it gets rid of evil spirits and brings peace to the world.