scorecardresearch

Budget 2025: आम बजट का Delhi Elections पर पड़ेगा असर ? जानिए

1 फरवरी को आम बजट, पांच को दिल्ली में चुनाव....ऐसे में दिल्ली के मतदाताओं की भी निगाहें आम बजट पर होंगी. केजरीवाल ने पहले ही केंद्र सरकार से बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने की अपील कर रखी है. सवाल है कि आम बजट का दिल्ली चुनावों पर पड़ेगा असर ? समझा रहे हैं हमारे संवाददाता अमित भारद्वाज.