scorecardresearch

मिथिला के मखाने को मिला जीआई टैग, किसानों में खुशी की लहर

मिथिलांचल में मखाना का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार ने मिथिला के मखाना को जियोग्राफिकल इंडिकेशन यानी GI टैग दे दिया है. माना जा रहा है कि इससे मखाना उत्पादकों को अब उनके उत्पाद का और भी बेहतर दाम मिल पाएगा. मखाना को GI टैग मिलने से वहां के लोगों में खुशी की लहर है.

The Union Government awarded Geographical Indication (GI) Tag to Bihar’s Mithila Makhana.