scorecardresearch

Ghulam Haider ने Seema Haider से की पाकिस्तान लौट आने की अपील, देखिए और क्या कुछ कहा

सीमा हैदर को लेकर अलग अलग तरह की चर्चा है. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. क्योंकि इस प्रेम कहानी का एक सिरा पाकिस्तान में है, तो दूसरा सऊदी अरब में दबा है. सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में नौकरी करते हैं. पहले तो गुलाम हैदर ने सीमा पर बेवफाई का आरोप लगाया था, लेकिन अब वो सीमा से वापल लौट आने की गुहार लगा रहे हैं.

There are different types of discussions about Seema Haider. All kinds of claims are being made regarding the love story of Seema Haider and Sachin. Because one end of this love story is in Pakistan, while the other is buried in Saudi Arabia.