Gir National Park: गिर के जंगलों में एशियाटिक शेरों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं. कल यानि 16 अक्टूबर से गिर सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गई. पहले दिन ही गिर सफारी का आनंद लेने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं और एशियाटिक लायन देखकर रोमांच का अनुभव कर रहे है.