अब बात उस अनूठे मेले की जिसका इंतजार हर साल रहता है. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला चल रहा है. इस मेले में वैसे तो देश के हर राज्य और यहां तक कि दूसरे देशों की कलाओं की भी झलक देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार मेले का थीम स्टेट गुजरात है.
Now let's talk about that unique fair which is awaited every year. International Surajkund Craft Fair is going on in Faridabad, Haryana, adjacent to Delhi. In this fair, a glimpse of the arts of every state of the country and even of other countries can be seen, but this time the theme state of the fair is Gujarat.