scorecardresearch

उत्तराखंड: Global Warming ने बदली क्लाइमेट की कहानी, बदल रहा है गोमुख का स्वरूप

ग्लोबल वार्मिंग का असर उत्तराखंड में गोमुख पर भी देखा जा रहा है. यहां की यात्रा करने वाले गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बताया कि यहां तक न केवल पहुंचने का रास्ता बदल रहा है. बल्कि कई और बड़े बदलाव भी दिखाई दे रहे हैं. ग्लोबल वार्मिंग को लेकर समूची दुनिया फिक्र है.ग्लोबल वार्मिंग का ही असर है कि ग्लेशियर और गोमुख जैसे स्थान भी अछूते नहीं हैं.

The effect of global warming is also being seen on Gomukh in Uttarakhand. The professor of Garhwal University, who traveled here, said that not only the way to reach here is changing. Rather, many other big changes are also visible. The whole world is worried about global warming. The effect of global warming is that even places like glaciers and Gomukh are not untouched.