scorecardresearch

सहारनपुर के दिव्यांग एथलीट का जज्बा, गोल्ड किया है अपने नाम.. जानिए शिवम की कहानी को

गुड न्यूज़ टुडे पर देखिए सहारनपुर के युवा एथलीट शिवम की प्रेरक कहानी. जन्म से दोनों हाथ न होने के बावजूद शिवम ने अपनी कमजोरी को ताकत बनाया है. पैरों से लिखना सीखकर BA और अब MBA कर रहे शिवम ट्रैक पर भी फर्राटा भरते हैं. स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुके शिवम का सपना ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना है. शिवम ने बताया, "छे 7 साल का था मैं उस समय थोड़ा सा बोथ लेकिन ऐसा फील हुआ कि कुछ नहीं है लाइफ में." आज उनकी लगन और मेहनत दूसरे युवाओं के लिए मिसाल है.