scorecardresearch

News Impact: GNT की खबर का बड़ा असर, ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर में अब 20 घंटे हो रही बिजली सप्लाई

ग्रेटर नोएडा के एक इलाके में पिछले 3 महीने से बिजली की आंखमिचौली चल रही थी. इस भीषण गर्मी में वहां के लोगों की परेशानी को जीएनटी ने महसूस करते हुए वहां बिजली सप्लाई को अपना मुहिम बना लिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि अब वहां लोगों गर्मी से ना केवल राहत मिली है, बल्कि बिजली जहां 1 घंटे आती थी अब 20 घंटे बिजली आ रही है.

In an area of ​​Greater Noida, electricity was playing hide and seek for the last 3 months. The GNT team kept showing this problem of the people of Old Haibatpur. The result of which is that now there is light for about 20 hours in 24 hours.