गोवा को पहले बिड़ला मंदिर की सौगात मिली है. उत्तर भारतीय वास्तुकला से निर्मित ये मंदिर अब गोवा को नई पहचान दिला रहा है. दिव्य और भव्य गोवा का ये बिड़ला मंदिर लगभग 22 महीने की मेहनत के बाद तैयार हुआ है, और उसे तैयार कराया है बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला यानी बिड़ला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ के मालिक ने. क्या खास है इस मंदिर में. देखिए इस रिपोर्ट में....
Goa has got the gift of Birla temple first. This temple built from North Indian architecture is now giving a new identity to Goa. This divine and grand Birla temple of Goa is ready after almost 22 months of hard work.