scorecardresearch

प्रकाश पर्व पर जगमग हुआ Golden Temple, फूलों और लाइटनिंग के बीच ऐसा नजर आया स्वर्ण मंदिर

गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर गोल्डन टेंपल को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. गोल्डन टेंपल को सजाना के लिए देश ही नहीं विदेश से फूलों को मंगाया गया. थाइलैंड, हॉलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, कोलकाता, बैंगलोर और दिल्ली से करीब 20 टन फूल अमृतसर पहुंचे. इन देसी-विदेशी फूलों के साथ गोल्डन टेंपल को भव्य रुप दिया गया. फूलों से मोर और ओंकार तैयार किया गया. जो यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके अलावा प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर गुरु घर में पहुंचने वाली संगत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. लंगर में कई स्वादिष्ट पकवान पकाए तैयार किए गए हैं जिसमें खीर, जलेबी, लड्डू और बरफी समेत कई मिष्ठान और पकवान शामिल है.

On the Prakash Parv of Guru Ramdas Ji, the Golden Temple has been decorated with flowers and colorful lights. To decorate the Golden Temple, flowers were brought not only from the country but also from abroad. About 20 tonnes of flowers reached Amritsar from Thailand, Holland, Malaysia, Singapore, Kolkata, Bangalore and Delhi.