scorecardresearch

Silkyara Tunnel Collapse: 10 दिन बाद आई खुशखबरी, सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों से हुई बात... देखिए उन्होंने क्या कहा

अब बात मुसीबत की सुरंग में मुस्कुराती हुई ज़िंदगी की. 10 दिन से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों से अब बातचीत हो रही है और बचावकर्मी उनकी लाइव तस्वीरें भी देख पा रहे हैं. राहत की बात ये है कि, टनल में फंसे सभी मजदूर सही-सलामत हैं.

Now let's talk about the smiling life in the tunnel of troubles. Now talks are being held with 41 laborers trapped in the Silkyara Tunnel for 10 days and rescue workers are also able to see their live pictures. It is a matter of relief that all the workers trapped in the tunnel are safe.