scorecardresearch

Delhi: RML डॉक्टर ने दी गुड न्यूज, Omicron मरीजों को नहीं पड़ रही Oxygen की जरूरत

देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है और अब भारत में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 1800 के पार जा चुकी है. हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल आ रहा है. कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. लेकिन ओमिक्रॉन को लेकर एक गुड न्यूज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर नंदिनी दुग्गल ने दी है. डॉक्टर नंदिनी का कहना है कि ओमिक्रॉन के मरीजों को न ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है, न ही आईसीयू की. यानी वो सामान्य हालात में ही ठीक हो रहे हैं. देखें क्या कुछ बोलीं डॉक्टर नंदिनी दुग्गल.

The Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. The number of Omicron cases in India has crossed the 1800-mark. Meanwhile, a doctor from Delhi's RML hospital gave some good news on the Omicron variant. Watch this video.