scorecardresearch

COVID: Omicron की आफत के बीच राहत देने वाले हैं ये आंकड़े

देश में ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को आया था और अब देश में ओमिक्रॉन के मामले 1200 के पार जा चुके हैं. सबसे मुश्किल हालात दिल्ली और मुंबई में नजर आ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि नए वेरिएंट के केस अब यूपी और बिहार में भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस आफत के बीच कुछ राहत के आंकड़े भी है जो आपके लिए जानना जरुरी है. जैसे, देश में अबतक मिले 1200 से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीजों में 320 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. देखें पूरा Video.

The Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. The number of Omicron cases in India has gone up to over 1200. Amid all these figures of concern, there is some relief on some fronts. Watch this video to know.