scorecardresearch

प्रवासी मजदूर के लिए Good News, लंबी दूरी के लिए जल्द ही नॉन-एसी ट्रेन चलाने की तैयारी में रेल मंत्रालय, देखें रिपोर्ट

देश में एक बड़ा तबका ऐसा है जो काम की तलाश में अपने घर से काफी दूर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों का रुख करता है, ये लोग माइग्रेंट वर्कर्स यानी प्रवासी मजदूर कहलाते हैं. सरकार अब इन लोगों के लिए कम किराये वाली ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्रालय लंबी दूरी के लिए जल्द ही नॉन-एसी ट्रेन चलाने की तैयारी में है. ये ट्रेन विशेष तौर पर कम आय वाले लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों का टिकट दूसरी ट्रेनों के मुकाबले सस्ता होगा.

There is a large section of people in the country who go far away from their home to big cities like Delhi, Mumbai in search of work, these people are called migrant workers. The government is now planning to run low fare trains for these people. According to media reports, the Ministry of Railways is preparing to run non-AC trains for long distances soon. These trains will be specially run for low income people and migrant laborers. According to the information, the ticket for these trains will be cheaper than other trains.