आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए एक शुभ समाचार आया है. जहां एक तरफ मंदी की मार के आगे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के कदम डगमगा रहे हैं, वहीं भारत न केवल मजूबती से मैदान में डटा हुआ है बल्कि पूरी दुनिया को आइना भी दिखा रहा है. भारत चालू वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के साथ एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनकर उभरा है.
The Organisation for Economic Cooperation and Development (OECD) has projected India as one of the few growing economies in Asia amid a global slowdown.