मध्य प्रदेश के आगर मालवा में बनने वाले मटकों की गर्मी के मौसम में भारी मांग है, जिन्हें 'देसी फ्रिज' भी कहा जाता है. ये मटके भीषण गर्मी में भी पानी को फ्रिज की तरह ठंडा रखते हैं और इन्हें स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर माना जाता है. एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, "कितनी ही गर्मी हो, ये बिलकुल फ्रीज के जैसा पानी देता है". इन मटकों की मांग पश्चिमी मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान तक है और लोग इन्हें खरीदने दूर-दूर से आते हैं.