scorecardresearch

Good News Today: गिर में एशियाई शेरों की गिनती 10 मई से, AI तकनीक और 3000+ लोग होंगे शामिल

गुड न्यूज़ टुडे पर जानिए कैसे गिर के जंगलों में एशियाई शेरों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. अनुमान है कि इस बार शेरों की आबादी में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. 10 मई से 13 मई तक होने वाली शेरों की गणना में पहली बार मॉडर्न AI तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बड़े अभियान में 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया जाएगा, जिसमें 3000 से अधिक वन कर्मचारी, स्वयंसेवक और विशेषज्ञ शामिल होंगे.