scorecardresearch

Good News: ससुर ने किया बहू का कन्यादान, बेटे की मौत के बाद कराई दूसरी शादी, पेश की मिसाल

गुजरात के अंबाजी शक्तिपीठ में एक ससुर ने समाज के सामने मिसाल पेश की है. प्रवीण सिंह राणा ने, बेटे सिद्धराज सिंह की पिछले साल दीपावली पर दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत के बाद, अपनी बहू कृष्णा का कन्यादान कर पिता का फर्ज निभाया. उन्होंने समाज की परवाह किए बिना बहू की दूसरी शादी बेटे के दोस्त संजय से करवाई, जिन्होंने बहू और पोती की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया. संजय ने कहा, "एक बच्ची को और उसकी माँ को सहारा देना यूनियन सबसे बड़ा काम है तो इसके लिए मैंने उनसे जारी करि है और दोनों का मैं ख्याल रखूंगा."