scorecardresearch

ISRO का सैटेलाइट प्लान: 3 साल में होंगे 150 उपग्रह, सीमा सुरक्षा को किया जा रहा अभेद

भारत जमीन से अंतरिक्ष तक सुरक्षा घेरा मजबूत करने की तैयारी में है. ISRO अगले 3 साल में 100 से 150 नए सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जिससे देश की जमीनी और समुद्री सरहदों की निगरानी बढ़ेगी. वर्तमान में भारत के पास 55 ऑपरेशनल सैटेलाइट हैं. एक वक्ता के अनुसार, 'हमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए बहुत सारे उपग्रहों की जरूरत है... तीन वर्षों में हम 100 से 150 और उपग्रह जोड़ेंगे. उन सभी उपग्रहों के साथ हम देश की पूरी तरह से निगरानी कर सकते हैं.' केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों को भी सैटेलाइट निर्माण में शामिल होने की अनुमति दी है.