अनजान जगह और शहर में आप भी गूगल मैप का सहारा ले रहे हैं, तो गलती न करें, सावधानी बरतें.गोरखपुर में भी लापरवाही का ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बिहार से गोरखपुर पार्टी करने आए शख्स ने सर्च में अपने गांव गोपालपुर का नाम डाल दिया. गूगल मैप ने गोरखपुर के गोपालपुर गांव का नजदीक का डेस्टिनेशन सर्च कर रात एक बजे उसे कार सहित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा दिया...जब तक माजरा उसे समझ में आता उसकी कार रेलवे ट्रैक पर फंस चुकी थी. इसी बीच गोरखपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया.गनीमत ये है कि हादसा होते-होते रह गया. इसके बाद पहुंची RPF टीम ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया.. राहत की बात ये है कि मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया.