scorecardresearch

Indian Army: भारतीय सेना के तीनों अंगों को मिलेंगे आधुनिक हथियार, सरकार ने दी 85 हजार करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी

देश के रक्षा कवच को और मजबूत बनाने की तैयारी हो गई है. सरकार ने 85 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दी है. इसमें सेना के तीनों अंगों के लिए आधुनिक हथियार और साजोसामान का सौदा किया जाएगा. खास बात ये है कि ज्यादातर सामग्री स्वदेशी होगी. देखिए रिपोर्ट

Preparations are being made to strengthen every part of the army. A big step has been taken in this direction. For this, now approval has been given to purchase equipment and weapons worth about Rs 85 thousand crores.