scorecardresearch

दो कंटेनर अस्पताल बनाएगा भारत, ट्रेन, प्लेन से कहीं भी पहुंचाया जाएगा

लोगों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है. कुछ दिनों पहले एक साथ यूपी को 19 मेडिकल क़ॉलेज की सौगात मिली. अब एशिया में अपने तरह के अनोखे अस्पताल की पहल की गई है. दूर दराज के जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच सकते, अब अस्पताल खुद उन तक पहुंचेंगे.इसके लिए सरकार ने कंटेनर अस्पताल की पहल की है.कैसे हैं ये अस्पताल और क्यों इन्हें कहा जा रहा है खास...आप भी देखिए.

Those from far-flung areas who cannot reach the hospital, now the hospital itself will reach them. For this, the government has initiated a container hospital. How are these hospitals and why are they being called special. Watch the video to know more.