scorecardresearch

One Nation One Election पर सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, जनता भी देगी अपनी राय? जानिए

आज बात होगी एक देश एक चुनाव की बात करते हैं. देश में सभी चुनाव एक साथ कराने को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले इस बड़े मुद्दे पर सभी पार्टियों के साथ साथ जनता की भी राय ली जा रही है. एक देश एक चुनाव विधेयक को लेकर संसद की संयुक्त समिति ने एक अहम कदम उठाने की घोषणा की है. समिति के प्रमुख पी.पी. चौधरी ने बताया कि जल्द ही एक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी जहां आम जनता और विशेषज्ञ अपनी राय साझा कर सकेंगे. जेपीसी प्रमुख पी.पी. चौधरी ने बताया कि इस वेबसाइट का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाएगा. सरकार टीवी और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए वेबसाइट का क्यूआर कोड शेयर करेगी जिससे लोग इसे स्कैन करके अपनी राय दर्ज कर सकेंगे. ये कदम एक देश एक चुनाव विधेयक को ज्यादा पारदर्शी और लोकतांत्रिक बनाने के लिए उठाया गया है. 11 मार्च को हुई एक देश एक चुनाव के लिए बनी संयुक्त समिति की चौथी बैठक में कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा की गई.