scorecardresearch

कोरोना के विरुद्ध तेज होगा युद्ध! घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रही सरकार

दूसरी लहर के बाद भारत ने महामारी के खिलाफ जैसा दम दिखया है, वो अकल्पनीय है.भारत अपने 100 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को वैक्सीन लगा चुका है.देश की 70 फीसदी से ज्यादा आबादी वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी है.जबकि 30 फीसदी लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.ऐसे में वैक्सीन अभियान और ज्यादा गति से चले, इसके लिए अब सरकार घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रही है.आपके सामने 9 तस्वीरे हैं और ये तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि देश कैसे कोरोना के विरुद्ध मुस्तैदी से युद्ध लड़ रहा है.

India has vaccinated more than 100 crores of its citizens. More than 70 percent of the country's population has taken the first dose of the vaccine. While 30 percent of the people have got both Doses. In such a situation, the vaccine campaign should go at a faster pace, for this Now the government is preparing to go door-to-door to vaccination campaign. Watch the video to know more.