नए साल के पहले दिन अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर फ्लावर शो आयोजित किया गया, जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. फ्लावर शो के दौरान ओलंपिक और जी-20 थीम पर आधारित प्रतिमाएं और संदेश आकर्षण का केंद्र रही. पूरे देश से यहां 300 से 350 प्रजाति के अलग अलग फूल लाए गए. 11 लाख से ज्यादा फूल अपनी छटा बिखेरते नजर आए.
On the first day of the new year, a flower show was organized at the Sabarmati Riverfront in Ahmedabad. Take a look at beautiful visuals.