scorecardresearch

Ujjain: महाकाल मंदिर में बनी रहेगी हरियाली, फूलों से बनेगी रसोई गैस एवं कचरे से बनेगी खाद

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में जल्द ही पूरा महाकाल मंदिर क्षेत्र जीरो वेस्ट एरिया हो जाएगा. यहां की फूल मालाओं से गैस बनाई जाएगी. इसी गैस से मंदिर की रसोई में हजारों भक्तों के लिए रोज खाना बनाया जाएगा. योजना ये है कि उज्जैन महाकाल मंदिर से निकलने वाले सभी तरह के कचरे को रिसाइकल कर कंपोस्ट किया जाएगा.

Cooking gas will be made from flowers offered to Baba Mahakal, compost will be made from waste.