scorecardresearch

नई कारों में पसंद किया जा रहा सबसे ज्यादा ग्रे रंग, देखिए किस रंग की Car कितनी बिकी

न्यूज पथ पर आगे पब्लिक होर्डिंग पर कारों के कलर्स से जुड़ी एक दिलचस्प खबर है. यूके में चमकीले रंग के बजाय न्यूट्रल कलर्स वाली कारों का क्रेज बढ़ रहा है. ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में पता चला है कि नई कारों में सबसे ज्यादा ग्रे यानी स्लेटी रंग पसंद किया जा रहा है. सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स के आंकड़ों के मुताबिक, यूके में पिछले साल सबसे ज्यादा स्लेटी रंग की कारें बिकीं.

Further on the news path, there is an interesting news related to the colors of the cars on the public hoardings. The craze for cars with neutral colors instead of bright colors is increasing in the UK. In a study conducted in Britain, it has been found that gray color is being liked the most in new cars. According to data from the Society of Motor Manufacturers and Traders, last year the maximum number of gray colored cars were sold in the UK.