scorecardresearch

हैप्पी न्यू ईयर के लिए बाज़ार तैयार, अबकी बार इको फ्रेंडली क्रिसमस

पूरे देश में क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो गई है, हर कोई क्रिसमस के त्योहार में नए रंग घोल देना चाहता है, राजधानी दिल्ली में भी क्रिसमस और नए साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं, बाजारों में त्योहार के रंग दिखने लगे हैं, दुकानों को सजा दिया गया है और खरीददार भी दुकानों की तरफ रुख कर रहे हैं.दिल्ली में क्रिसमस से जुड़े सजावट के सामान की खूब बिक्री हो रही है, इस साल कोरोना कि संभावित लहर के चलते पार्टियों में लोगों की संख्या कम हुई है लेकिन सजावट के सामान को खरीदने में कोई खास कमी नहीं आई है, दुकानों में इस बार कई तरीके के नए सामान हैं जैसे कि इको फ्रेंडली क्रिसमस ट्री, टेंसिल, रीथ यानी माला, स्नो मेन आदि. देखें ये खास रिपोर्ट.

Preparations for Christmas and New Year have started in the capital Delhi Along with the country. The colors of the festival have started appearing in the markets. Shops have been decorated and buyers are also turning to the shops. There is a lot of sale of Christmas decoration items in Delhi. This time in the shops there are many new items like eco-friendly Christmas trees, tensile, Reeth garland, snowmen. Watch this special report.