scorecardresearch

पाक के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को मिला वीर चक्र, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान

वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' से नवाजा गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया. ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था. देखें राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया.

Air Force Group Captain Abhinandan Varthaman was awarded the 'Veer Chakra'. President Ram Nath Kovind honored him with this award today. Group Captain Abhinandan shot down Pakistan's F-16 after the Balakot airstrike. He was honored at Rashtrapati Bhavan.