scorecardresearch

Esports: भारत में बढ़ते ईस्पोर्ट्स कल्चर का सेहत पर कैसा पड़ रहा है असर, देखिए रिपोर्ट

आज की खबर ईस्पोर्ट्स(esports) के बढ़ते क्रेज से जुड़ी हुई है. भारत में ऑनलाइन गेमिंग(Online Gaming) का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसा लगता है कि एक खास जॉनर यानी ईस्पोर्ट्स(esports) को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और ज़्यादातर युवा फुटबॉल(football) और क्रिकेट(Cricket) देखने के बजाय ईस्पोर्ट्स देख रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब IITians के मुकाबले ईस्पोर्ट्स एथलीट ज्यादा कमाई कर रहे हैं और जानकारों के मुताबिक अब ईस्पोर्ट्स एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है, लेकिन हेल्थ के लिहाज से कुछ नुकसान भी हैं जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि ईस्पोर्ट्स में पैसे कमाने के साथ हेल्थ को लेकर खुद भी सतर्क हो जाएं.