गुजरात के जूनागढ़ में केसर आम की एन्ट्री हो गई है. फलों का ये राजा देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपने स्वाद से लोगों को दीवाना बना चुका है...हालांकि इस बार क्लामेट चेंज को लेकर आम की पैदावार को लेकर कमी की आशंका जताई गई है. लेकिन रिसर्चर लगातार नई-नई तकनीक और तरकीब से इससे निपटने का भी प्लान बना रहे हैं.