scorecardresearch

Gujarat: गुजरात के सापुतारा में मानसून फेस्टिवल में उमड़े सैलानी, पारंपरिक वेशभूषा में किया डांस

गुजरात के डांग जिले के सापुतारा में मनाए जा रहे ये उत्सव का नजारा है. जिसका नाम है मेघ-मल्हार..यानी बारिश का राग. देश-विदेश के सैलानियों के लिए गुजरात में मॉनसून की खूबसूरती को महसूस करने का ये खास मौका है. सापुतारा में मॉनसून फेस्टिवल की शुरूआत 2009 में की गई थी, तब से हर साल बारिश के दौरान यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. खासतौर से सैलानियों को यहां पर इस दौरान आदिवासी सभ्यता और संस्कृति को करीब से देखने और स्थानीय लोक कलाओं की संगत का मौका मिलता है.

A huge crowd of tourists has gathered at the Monsoon Festival in Saputara, Gujarat. Tourists dressed in traditional attire danced merrily amidst the rain.