scorecardresearch

सस्ती दवा, सस्ता इलाज और सस्ते टेस्ट, दिल्ली के इस गुरूद्वारे का सेवा करने का अनोखा तरीका, देखें

दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब ने लोगों की सेवा करने का एक नया तरीका निकाला है. गुरुद्वारा परिसर में स्थित गुरु हरकिशन अस्पताल में लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है. ये अस्पताल करीब 50 साल पुराना है और तब से ये मानवता की सेवा कर रहा है. यही नहीं यहां दवा और सारे टेस्ट भी मार्केट से कई गुना सस्ते दामों में होते हैं. यहां एक MRI टेस्ट की कीमत 50 से 1400 रुपये तक है और कई दवाइयां जो मार्केट में 300 रुपए में मिल रही हैं वो यहां सिर्फ 40 रुपए में मिलती हैं. गुरुद्वारा बंगला साहिब भारत में सबसे प्रमुख गुरुद्वारों में से एक है. देखें Video.

Gurdwara Bangla Sahib located in Delhi has come up with a new way of serving people. Patients are treated for free in Guru Harkishan Hospital located in the Gurudwara premises. Watch this video to know more.