scorecardresearch

औरंगजेब की आततायी सोच के सामने चट्टान बनकर खड़े हो गए थे गुरु तेग बहादुर: पीएम मोदी

सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले में एक भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में खुद पीएम मोदी शामिल हुए. पीएम ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी किया. लाल किले से पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर को नमन किया. उन्होंने कहा, औरंगजेब की आततायी सोच के सामने गुरु तेगबहादुर जी, हिन्द दी चादर बनकर, एक चट्टान बनकर खड़े हो गए थे. देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण.

On the occasion of the 400th birth anniversary of Guru Tegh Bahadur, Prime Minister Narendra Modi addressed the nation from Delhi's Red Fort. Watch PM Modi's full speech.