scorecardresearch

Gwalior: क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने पहुंचे Jyotiraditya Scindia ने थामा बल्ला, जड़े चौके-छक्के, देखें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में ग्वालियर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बल्ला थाम लिया और पिच पर उतरते ही खुद को रोक नहीं पाए और ताबड़तोड़ रनों की बौछार शुरू कर दी. यही नहीं, बल्लेबाजी के साथ उन्होंने मैदान में जमकर दौड़ लगाई. खुद तो दौड़े ही कार्यकर्ताओं को भी दौड़ा दिया. सियासी जमीन पर तो आपने इन्हें जमकर खेलते हुए देखा होगा, खेल के मैदान में भी इनका कोई सानी नहीं है, और क्रिकेट के प्रति इनका लगाव बहुत पुराना है. देखें Video.

Union Minister Jyotiraditya Scindia recently showed his batting skills while he was on a visit to an under-construction cricket stadium in Madhya Pradesh's Gwalior. Watch video.