scorecardresearch

Delhi Avionics Exhibition: दिल्ली में लगाया गया स्वदेशी टेक्नोलॉजी की नुमाइश, आधुनिक लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर किए गए पेश

दिल्ली में में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने एक खास प्रदर्शनी लगाई है. इस एवियोनिक्स प्रदर्शनी में विमानों और हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाले 36 किस्म के उपकरणों को रखा गया है. इनमें डोर्नियर से लेकर तेजस और मिग 29 विमानों तक में लगाए जाने वाले तमाम किस्म के सिस्टम शामिल हैं. इनमें कॉकपिट सिस्टम है तो साथ ही ब्लैकबॉक्स भी है. वहीं, मल्टी कॉम्बैट सिचुएशन में टारगेट की पहचान करनेवाले सिस्टम को भी यहां डिस्प्ले किया गया है. इसके अलावा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से अपग्रेड किया गया रेडार ट्रैकिंग डिटेक्शन सिस्टम भी यहां देखा जा सकता है.

Hindustan Aeronautics Limited has organized a special exhibition in Delhi in which equipment made with modern technology for modern fighter planes and helicopters was presented. It was shown a glimpse of how much power India has.