scorecardresearch

Acchi Baat: हनुमान भक्ति से विचार बदलें, विकार मिटाएं.. जानें आध्यात्मिक प्रवचन में महत्वपूर्ण संदेश

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि विचारों को बदलकर और विकारों को मिटाकर व्यक्ति महान बनता है. हनुमान जी की भक्ति इसका एक प्रमुख उपाय है. उन्होंने कहा कि मन की सुंदरता तन की सुंदरता से अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि परमात्मा के दर्शन के लिए महात्मा, माता या आत्मा को देखना चाहिए.