चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नव निधियों का दाता माना जाता है. इस दिन विशेष पूजा और उपासना से भक्तों को संकटों से मुक्ति, आर्थिक समस्याओं का समाधान और शनि की पीड़ा से राहत मिल सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का आयोजन और मंगल दोष निवारण के उपाय भी इस दिन विशेष महत्व रखते हैं.