scorecardresearch

दिवाली कैसे बन गया गिफ्ट लेने देने का इवेंट? समझिए

पहले दिवाली पूजा रौशनी का, पटाखों का फेस्टिवल था. अब ऐसा लगता है कि ये गिफ्ट लेने देने का इवेंट बन गया है. लोग साल भर प्लानिंग करते हैं कि दिवाली में क्या गिफ्ट देने हैं. कंपनी दिवाली सेल्स के लिए गजब की तैयारियां करती हैं. गिफ्ट बनाने, पैक करने, बेचने और उनके बारे में जानकारी देना बड़ा कारोबार है.हफ्तों पहले से समाज के नामचीन लोगों के यहां गिफ्ट की लाइन लग जाती है.अमीर लोग अपना बड़प्पन दिखाने के लिए गरीबों के यहां गिफ्ट भेजने लगते हैं. पहले किसने कितने पटाखे जलाए...कितनी मिठाई खायी ये याद रहता था. अब किसने कितना बड़ा गिफ्ट दिया और किसे क्या गिफ्ट मिला इससे याद रहती है दिवाली. दिवाली के गिफ्टअवतार का दर्शन करते हैं. देखें वीडियो.

Earlier Diwali Puja was a festival of lights, of firecrackers. Now it seems that it has become a gift-giving event. People plan throughout the year what gifts to give on Diwali. The company makes amazing preparations for Diwali sales. Watch the video to know more.