scorecardresearch

Delhi IIT के छात्रों की मेहनत लाई रंग, बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती कर हरिद्वार में बदली 5 गांवों की तस्वीर

उन्नत भारत योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की तस्वीर अब बदल रही है और इस योजना के तहत दिल्ली IIT के छात्रों ने 2017 में हरिद्वार के पांच गांवों को गोद लिया. इन गांवों की बंजर भूमि पर छात्रों की रिसर्च और नई तकनीक की मदद से अब लेमन ग्रास की खेती की जा रही है. साथ ही इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थान से जोड़ने की मुहिम भी अब जोर पकड़ रही है.

The picture of rural areas is changing now under Unnat Bharat Yojana and under this scheme students of Delhi IIT adopted five villages of Haridwar in 2017.