scorecardresearch

Haryana Elections 2024: विनेश-बजरंग ने थामा 'हाथ'...क्या अब हरियाणा चुनाव में Congress को मिलेगी फतह

हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana assembly elections) से पहले सियासी उलटफेर जारी है. आज रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया(Bajrang Punia) ने कांग्रेस(Congress) का हाथ थाम लिया. विनेश का जुलाना सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. तो वहीं, बजरंग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. वहीं बीजेपी रूठों को मनाने में जुटी हुई है. क्योंकि एक साथ कई नेता टिकट न मिलने से नाराज हैं. तो कुछ पार्टी को अलविदा भी कह चुके हैं और हरियाणा कांग्रेस(Haryana Congress) में उम्मीदवारों की लिस्ट(Congress first list) जारी होने से पहले खींचतान जारी है. पहले कुमारी सैलजा(Kumari Selja) और अब दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत में सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के चयन को लेकर डील नहीं हो पा रही है.