scorecardresearch

Hathras stampede: क्या आज के युग में कोई व्यक्ति खुद को कह सकता है भगवान ? संत समाज से जानिए

यूपी के हारथस भगदड़ हादसे में 121 लोगों की जान चली गई. यह घटना सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में हुई. अब बातें सामने आ रही है कि लोग नारायण साकार हरि को भगवान के रूप में मानते हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या कोई व्यक्ति खुद को भगवान कह सकता है. इस बारे में संत समाज के लोगों को क्या कहना है जानिए.

In This Video, 121 people lost their lives in the stampede in Harthus, UP. This incident happened in the satsang of Surajpal alias Narayan Sakar Hari. Now the question is arising whether a person can call himself God. Know what the people of Sant Samaj have to say about this.